Team India Wining moments: 17 साल बाद टी20 की चैंपियन बनी टीम इंडिया, देखें जीत के मोमेंट्स

Team India Wining moments: 17 साल बाद टीम इंडिया टी20 की चैंपियन बन गई। देखें जीत के खास मोमेंट्स

Updated On 2024-06-30 00:55:00 IST
Team India Wining moments T20 WC 2024

Team India Wining moments T20 WC 2024: टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया। 2007 में धोनी की कप्तानी में जीत के बाद 17 सालों से टी20 की ट्रॉफी का सूखा पड़ गया था, लेकिन रोहित एंड कंपनी ने भारत ने इस बार विश्वविजेता बना दिया। फाइनल और बेहद रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। 

जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद भावुक हो गए। मैच में विनिंग पारी खेलने वाले विराट कोहली ने टी20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। भारत ने इस जीत के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड को भी बेहतरीन गिफ्ट दिया। क्योंकि राहुल द्रविड अब टीम के साथ नहीं रहेंगे। उन्होंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। 

मैच के बाद कुछ बेहतरीन पल  

जीत के बाद भावुक टीम इंडिया के खिलाड़ी 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शेयर किया टीम इंडिया का वीनिंग मोमेंट

नितिन गड़करी ने शेयर किया टीम इंडिया का ट्रॉफी टेकिंग मोमेंट्स 

भारत की जीत की मुख्य वजहें 

  • हार्दिक पांड्या का हेनरिक क्लासेन का विकेट लेना 
  • सूर्यकुमार यादव का डेविड मिलर का बाउंड्री पर लाजबाव कैच लेना 
  • बुमराह का 18वां ओवर, सिर्फ 2 रन देकर एक विकेट लिया

Similar News