India Predicted Playing 11 vs USA: रोहित शर्मा की टीम इंडिया बुधवार को नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 ग्रुप ए मैच में अमेरिका से जब दो-दो हाथ करने उतरेगी तो उसकी टीम सुपर-8 का टिकट कटाने पर होगी। भारत ने अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। पहले मैच में आयरलैंड हराने के बाद भारत ने पाकिस्तान को भी 6 रन से शिकस्त दी थी।
भारत को अपना अंतिम लीग मैच फ्लोरिडा में खेलना है। ऐसे में अमेरिका को हराकर भारत सुपर-8 का टिकट पक्का करना चाहेगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव हो सकते हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि शिवम दुबे का मौका मिलेगा या नहीं?
शिवम दुबे का क्या होगा?
शिवम दुबे का टी20 विश्व कप 2024 का अभियान अबतक अच्छा नहीं रहा है। जब से उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जगह मिली थी, उसके बाद से ही उनका बल्ला खामोश है। आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप में भी उनका फीका प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा ने उन्हें गेंद भी नहीं थमाई। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने कैच ड्रॉप किए थे। उछाल भरी पिच र उनकी मौजूदगी का अबतक टीम को फायदा नहीं मिल रहा। ऐसे में प्लेइंग-11 में संजू सैमसन की वापसी हो सकती है।
जडेजा का प्रदर्शन भी फीका
सीमित ओवरों में बल्ले से रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन जारी है। वो पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। जडेजा की गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आ रही। इसी वजह से रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को 16वां ओवर दिया था। दोनों बाएं हाथ के ऑलराउंडर के कारण ही कुलदीप यादव को जगह नहीं मिल पा रही। जडेजा के फीके प्रदर्शन के कारण टीम मैनेजमेंट कुलदीप को प्लेइंग-11 में लाने पर विचार कर सकता है। वैसे भी, सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं, जहां के विकेट स्पिन गेंदबाजों के मुफीद हैं।
अमेरिका की टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं
पाकिस्तान पर जीत के बाद अमेरिका के हौसले बुलंद होंगे। मोनांक पटेल की टीम में बदलाव हो, ऐसा लगता नहीं है। अमेरिका की टीम में आधे से ज्यादा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो या तो भारतीय मूल के हैं या उनका भारत से कनेक्शन है।
भारत का संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अमेरिका का संभावित प्लेइंग-11: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान