टी20 फॉर्मेट का रियल किंग, जिसने जीते सबसे ज्यादा मैच, ये रही सभी देशों की लिस्ट

Teams with the most wins in T20I matches: टी20 फॉर्मेट में इस वक्त टीम इंडिया का जलवा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाले भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी कायम कर रखा है.;

By :  Desk
Update:2024-07-11 21:21 IST
TeamIndiaTeamIndia
  • whatsapp icon

Teams with the most wins in T20I matches: टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. हाल में हुए टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भी जीता था. इस दौरान एक से बढ़कर एक मैच खेले गए. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए खिताब जीता. इस दौर में हर देश अपना टी20 लीग ला रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टी20 फॉर्मेट की शुरुआत कब हुई थी, पहला मैच किन दो टीमों के बीच हुआ था. आपके इन्हीं सब सवालों के जवाब हम लेकर हाजिर हुए हैं. 

दरअसल, टी20 इंटरनेशनल की शुरुआत 2005 में हुई थी.पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.  साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप भी हुआ था, जिसमें भारत चैंपियन बना था. तब से लेकर अब तक 2500 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, खास बात ये है कि टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम है. नीचे जानिए उन टीमों के बारे में जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.

भारत ने जीते 150 मुकाबले 

टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम 150 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है. भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल अभी तक 230 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 150 जीते और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जीत का प्रतिशत 65.21 का रहा है. टीम इंडिया ने सुपर ओवर और बॉल आउट को मिलकर 4 मुकाबले और जीते है.

पाकिस्तान ने जीते 142 मैच 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने खेले गए 245 मैचों में 92 मैचों में हार और 142 मैचों में जीत हासिल की है. जीत प्रतिशत 57.95 रहा है.चार मैच टाई रहे हैं, जिसमें से वह एक ही मुकाबला जीत पाई.

न्यूजीलैंड ने जीते 111 मैच

न्यूजीलैंड की टीम टी20 में सबसे ज्यादा जीत के मामले में तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने 220 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनको 111 मैचों में जीत और 92 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया ने जीते 105 मुकाबले

साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक 195 मुकाबले खेले हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 105 मैचों में जीत और 83 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

साउथ अफ्रीका 

भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने वाली साउथ अफ्रीका की टीम इस मामले में 5वें स्थान पर है. अफ्रीका ने खेले गए 185 मुकाबलों में 104 जीत हासिल की है.

Similar News