IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी रोहित शर्मा एंड कंपनी धर्मशाला टेस्ट भी फतेह करना चाहेगी। दूसरी ओर इंग्लिश टीम जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। सीरीज के आखिरी टेस्ट में एक अनूठा रिकॉर्ड बन सकता है। टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में यह तीसरी बार होगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस पल के गवाह बन सकते हैं।
अश्विन और बेयरस्टो का 100वां टेस्ट होगा
धर्मशाला टेस्ट अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के करियर का 100वां टेस्ट होगा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर में अब तक 99-99 टेस्ट मैच खेले हैं। अगर यह दोनों खिलाड़ी धर्मशाल में मैदान पर उतरते हैं तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ऐसा होगा जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक ही मैच में अपना-अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। इससे पहले 2013 और 2006 में ऐसा हो चुका है। साल 2013 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में एलिस्टर कुक और माइकल क्लार्क ने एक साथ अपना अपना 100वां टेस्ट खेला था। इससे पहले 2006 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में शॉन पोलाक और स्टीफन फ्लेमिंग ने अपना अपना 100वां टेस्ट एक साथ खेला था।
14वें खिलाड़ी बनेंगे रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट की 187 पारियों में 507 विकेट चटकाए हैं। साथ ही 140 पारियों में 26.47 की औसत और 53.90 की स्ट्राइक रेट से 3309 रन भी बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 14 अर्धशतक और 5 शतक दर्ज हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। सचिन दुनिया के भी सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
जॉनी बेयरस्टो ने बनाए 5974 रन
धर्मशाला में अगर जॉनी बेयरस्टो को इंग्लिश टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो वह इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 17वें खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट की 176 पारियों में 36.42 की औसत और 58.68 की स्ट्राइक रेट से 5974 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 12 शतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के पास है। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 186 टेस्ट मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला के मैदान पर रोहित शर्मा की फिल्मी एंट्री, प्राइवेट हेलिकॉप्टर से पहुंचे भारतीय कप्तान