नई दिल्ली। तिलक वर्मा के लिए बीते 2 साल शानदार रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 और 2023 में दमदार प्रदर्शन के बाद से तिलक के करियर ने नई रफ्तार पकड़ी है। बीते साल तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एशियन कप में वनडे डेब्यू किया था।
अब 21 साल के इस बैटर की नजर टेस्ट डेब्यू पर है। सेलेक्टर्स की भी नजर तिलक पर है। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे मल्टी डे मैच के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया है।
इस बीच, तिलक ने रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक ठोक, अपने टेस्ट डेब्यू का दावा और मजबूत कर लिया है। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे मैच में शतक जमाया। तिलक ने 111 गेंद में 103 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के मारे। तिलक की इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 463 रन बनाए और इसी स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
तिलक ने सिक्किम के खिलाफ ठोका शतक
इससे पहले, सिक्किम ने पहली पारी में 79 रन ही बनाए थे। वहीं, खबर लिखे जाने तक सिक्किम ने अपनी दूसरी पारी में भी 145 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। तिलक ने इस महीने की शुरुआत में नागालैंड के खिलाफ भी शतक ठोका था। हैदराबाद उस मुकाबले को पारी और 194 रन से जीता था।
तिलक अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 खेले थे
सिक्किम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में उतरने से पहले तिलक वर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन, उन्हें एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था। इसमें तिलक ने 26 रन बनाए थे। विराट कोहली के टीम में आने के बाद तिलक को बाहर बैठना पड़ा था। इस सीरीज के खत्म होने के बाद तिलक रेड बॉल क्रिकेट खेलने के उतरे और सिक्किम के खिलाफ शतक जड़ दिया।
इंडिया-ए टीम में चुने गए तिलक
इधर, उन्हें इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ मैच के लिए इंडिया-ए टीम में भी जगह मिल गई। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले दो टेस्ट के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। उसमें तिलक को जगह नहीं मिली थी। लेकिन, जिस तरह से उन्हें इंडिया-ए टीम में चुना गया है, उससे उम्मीद है कि तिलक को आखिरी तीन टेस्ट में मौका मिल सकता है।
तिलक ने अबतक खेले 12 फर्स्ट क्लास मैच में 1407 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं।