Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली के दौरान सभी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। TMC ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आज़ाद को उम्मीदवार घोषित किया है। इस तरह यूसुफ ने राजनीति में डेब्यू किया किया है। यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से टिकट मिला हौ, जबकि कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूसुफ का सामना कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से होगा। कीर्ति आजाद इससे पहले बीजेपी के टिकट पर दरभंगा से संसाद और दिल्ली की गोल मार्केट क्षेत्र से विधायक रहे हैं।
#WATCH | TMC announces names of 42 candidates for the upcoming Lok Sabha elections 2024; CM Mamata Banerjee leads the parade of candidates in Kolkata.
— ANI (@ANI) March 10, 2024
Former cricketer Yusuf Pathan and party leader Mahua Moitra are among the candidates of the party. pic.twitter.com/9pS9QdAwE3
इंटरनेशनल क्रिकेट में यूसुफ पठान का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑलराउंडर यूसुफ पठान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 57 वनडे की 41 पारियों में 810 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए थे। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 123* रन रहा। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 33 विकेट भी अपने नाम किए। इसके अलावा 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में यूसुफ पठान ने 146.58 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। इस प्रारूप में वह कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके। टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 37* रन है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 13 शिकार भी किए हैं। उन्होंने अपने करियर में कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला।
1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे आजाद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑलराउंडर कीर्ति आजाद के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 7 टेस्ट खेले। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 135 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 10 पारियों में 3 विकेट भी अपने नाम किए। आजाद ने अपने करियर में 25 वनडे मैच भी खेले। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 14.15 की औसत से 269 रन बनाए। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 39* रन रहा। वनडे में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने 4.20 की इकॉनमी से 7 विकेट भी झटके। आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं। आजाद 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: WPL 2024, DCW vs RCBW: पिछली हार का बदला लेने पर होगी स्मृति मंधाना की नजर, जानिए मैच से जुड़ी A To Z जानकारी