U19 WC 2024 Top Performer: दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 विश्व कप 2024 का नतीजा आ गया है। रविवार को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने भारत अंडर 19 टीम को 79 रन से हराया। टूर्नामेंट में सभी मैच जीतने वाली भारतीय टीम निर्णायक मैच में ढह गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका। आदर्श सिंह ने 47 और मुरुगन अभिषेक ने 42 रन बनाए। भारतीय टीम भले ही खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हो पर टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी। ऐसे में IPL 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में इन युवा खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ लग सकती है। 2022 के मेगा ऑक्शन में भी कई अंडर 19 स्टार को खरीदार मिले थे।
उदय सहारन
अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने शानदार बल्लेबाजी की। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 56.71 की औसत और 77.69 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। भारतीय कप्तान (8) फाइनल में भले कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका (81) के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें: Under 19 World Cup: भारतीय टीम ने 5 तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार जीता है खिताब, जानिए अन्य टीमों का हाल
मुशीर खान
सरफराज खान के भाई मुशीर खान का अंडर 19 विश्व कप 2024 में बल्ला जमकर चला। उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 60.00 की औसत और 98.09 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
सचिन धास
अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाल सचिन धास का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 60.60 की औसत और 116.54 की शानदार स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए। सेमीफाइनल में उन्होंने 95 गेंदों पर 96 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। टूर्नामेंट में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा। वह अंडर 19 विश्व कप 2024 में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे।
सौम्य पांडे
अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय ऑलराउंडर सौम्य पांडे ने एतिहासिक गेंदबाजी की। उन्होंने फाइनल में 10 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिया। टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मुकाबलों में 10.28 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके अलावा उन्होंने रवि बिश्नोई को एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वह एक अंडर-19 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बिश्नोई ने 2019-20 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में 6 मैच में कुल 17 विकेट लिए थे। तब बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
आदर्श सिंह
अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने जुझारू पारी खेली। हालांकि, उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। उन्होंने 77 गेंदों पर 47 रन बनाए। वह फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। टूर्नामेंट में आदर्श के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 34.00 की औसत और 74.38 की स्ट्राइक रेट से 7 मुकाबलों में 238 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए।
ये भी पढ़ें: U19 WC 2024 Final: भारतीय कप्तान उदय सहारन ने बताया हार का कारण, इन चीजों को ठहराया जिम्मेदार