UAE vs AFG T20 : 2023 का धमाकेदार अंत, UAE ने किया बड़ा उलटफेर, दूसरे टी20 में अफगानिस्तान को हराया

UAE vs AFG 2ND T20I
X
यूएई ने साल के आखिरी दिन अफगानिस्तान को टी20 मैच में हराया।
UAE vs AFG 2nd T20 Highlights : यूएई ने साल 2023 के आखिरी दिन बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में 11 रन से हराया और सीरीज बराबर की।

नई दिल्ली। यूनाइडेट अरब अमीरात की क्रिकेट टीम ने साल 2023 के आखिरी दिन बड़ा उफटफेर किया। यूएई ने शारजाह में खेले गए दूसरे दूसरे टी20 में मेहमान अफगानिस्तान को 11 रन से हराया। इस जीत के साथ ही यूएई ने 3 मैच की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 72 रन से जीता था।

शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की थी। आर्यन लाकड़ा ने नाबाद 63 और उनके साथी ओपनर मुहम्मद वसीम ने भी 53 रन की पारी खेली थी। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई थी। इसी स्कोर पर कप्तान वसीम आउट हो गए थे और इसके बाद यूएई की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी और पूरी टीम 166 रन बना पाई। 6 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए।

गुरबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए
167 रन के लक्ष्य का पीछा करना उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। हजरतुल्लाह जाजई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 47 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए कप्तान इब्राहिम जादरान बस 4 रन बना पाए। उनके आउट होने के बाद जाजई भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यूएई ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया
नजीबुल्लाह जादरान भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 12 रन पर आउट हो गए। मोहम्मद नबी ने जरूर 27 गेंदों पर 47 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी भी टीम के काम नहीं आई और वो टीम को जीत नहीं दिला सके। यूएई के लिए अली नसीर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, मुहम्मद जवादुल्लाह ने भी 26 रन देकर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story