Valentine's Day, Hardik Pandya, Dinesh karthik: दुनियाभर में आज प्यार का त्योहर कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे को मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर लोग अपने पार्टनर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और एक दूसरे को बधाइयां देने के साथ ही साथ जीने-मरने की कसमें भी खा रहे हैं। क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने ही अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नियों को बेहद ही प्यारे अंदाज में वैलेंटाइन डे की बधाई दी है। उनका यह अंदाज दोनों के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
हार्दिक ने लुटाया प्यार
हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविक के साथ सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनका बेटा अगस्त्य भी नजर आ रहा है। इस फोटो के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा, 'हैप्पी वैलेंटाइन डे'। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी लगाया है। बता दें कि इस कपल ने 31 मई 2020 को शादी की थी, लेकिन दोनों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक बार फिर से सात फेरे लिए थे। इस समारोह में परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि नताश सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस हैं। नताशा 2012 में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए भारत आई थीं।
Happy Valentine’s Day ❤️ pic.twitter.com/xYJ7fyWBXy
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 14, 2024
दिनेश कार्तिक ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
हार्दिक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इश्क का इजहार करने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ कैप्शन में कार्तिक ने जमकर प्यार लुटाया है। कार्तिक ने लिखा, 'एक कीपर के रूप में मैदान पर रक्षक बनना मेरा काम है...लेकिन वह मेरी खुशियों की रक्षक है।' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी लगाई है। कार्तिक की इस पोस्ट पर दोनों के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Being a keeper is my job on the field...but she's the keeper of my happiness! ❤️#ValentinesDay pic.twitter.com/yuvetFJ2Vk
— DK (@DineshKarthik) February 14, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में एक बदलाव
Happy valentine day love ❤️ pic.twitter.com/eTb73Diw6i
— Umesh Yaadav (@y_umesh) February 14, 2024