Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट पर फैसला आज, क्या भारतीय रेसलर को मिलेगा सिल्वर मेडल?

Vinesh Phogat Silver Medal CAS Verdict Live Updates UWW Oppose
X
विनेश फोगाट पर फैसला
Vinesh Phogat Verdict: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर CAS का फैसला आज मंगलवार को आने जा रहा है।

Vinesh Phogat CAS Verdict Live Updates: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट पर CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) आज फैसला सुनाने जा रहा। विनेश ने खुद को सिल्वर मेडल देने की मांग की थी। इसकी सुनवाई पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। वहीं, सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला आज मंगलवार रात 9.30 बजे तक सामने आ सकता है। इस बीच विनेश फोगाट की ओलंपिक विलेज से बाहर निकलने की तस्वीर सामने आई है। इधर, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) विनेश की अपील का विरोध कर रहा है।

विनेश की एक अपील खारिज, दूसरी पर फैसला
विनेश फोगाट को रेसलिंग के फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 29 वर्षीय विनेश फोगाट कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग में फाइट कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश ने सीएएस के सामने दो अपीलें कीं है। एक ओलंपिक स्वर्ण पदक मैच के लिए उनकी अयोग्यता के संबंध में और दूसरी संयुक्त रजत पदक के लिए विचार किए जाने को लेकर। सीएएस ने विनेश की पहली अपील खारिज कर दी। वहीं दूसरी अपील स्वीकार कर ली गई है।

UWW बदलेगा वजन का नियम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट के केस के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) अब वजन को लेकर अपने नियम बदलने पर विचार कर रहा है। हालांकि अगर नियम बदलते हैं तो इसका फायदा विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा। नए नियम आगामी ओलंपिक से लागू हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story