Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: विराट कोहली को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, 22 जनवरी को जा सकते हैं अयोध्या

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: विराट कोहली को और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है।;

Update: 2024-01-16 13:13 GMT
Virat Kohli Ram Mandir
विराट कोहली को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। मंगलवार को ही कोहली के मुंबई स्थित घर पर राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग पहुंचे थे और उन्होंने कोहली को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य़क्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के दिग्गज लोग शामिल होंगे। 

विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला था। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस कार्यक्रम के में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र मिल चुका है। धोनी भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के कार्य़क्रम में शामिल हो सकते हैं। 

कोहली ने 14 महीने बाद टी20 में कमबैक किया
बता दें कि कोहली ने 14 महीने के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की है। वो अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में हुए दूसरे टी20 में खेले थे। उन्होंने उस मुकाबले में 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली थी। भारत ने वो मुकाबला 6 विकेट से जीता था। फिलहाल, टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। कोहली निजी वजहों से मोहाली टी20 में नहीं खेले थे। 

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राजनेताओं के अलावा, कलाकारों, खिलाड़ियों सहित अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है। उम्मीद है कि कोहली, सचिन और धोनी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और समारोह में शामिल होंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी राम मंदिर के समारोह में शामिल हो सकते हैं। 

Similar News