Logo
Virat Kohli Record: विराट कोहली ने विश्वकप फाइनल में 76 रन बनाते ही पाकिस्तानी कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Virat Kohli Record: टी20 विश्वकप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट दिया है। इसे बनाने में कोहली के 76 रनों का अहम योगदान रहा। विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विश्वकप फाइनल में 76 रन बनाते ही कोहली ने 4188 रन बना लिए हैं। जबकि बाबर आजम के 4145 रन हैं। विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। इसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए। 

हालांकि कोहली का स्ट्राइक रेट 128.81 का ही रहा। एक वक्त कोहली का स्कोर बॉल टू बॉल हो गया था। वहीं, आखिरी के दो ओवरों में उन्होंने चौके-छक्के लगाए। तब जाकर टीम इंडिया का स्कोर 176 तक पहुंच पाया। विराट कोहली ने 10 साल के बाद विश्वकप फाइनल में अर्धशतक ठोका। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में फिफ्टी लगाई थी। हालांकि उस मैच में टीम इंडिया हार गई थी।

विराट कोहली का टी20 करियर 
विराट कोहली ने 125 टी20 मैचों की 117 पारियों में 4188 रन बनाए। इस दौरान 122 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। कोहली का स्ट्राइक रेट 137.04 का रहा। जबकि 48.69 का औसत रहा।  

5379487