Logo
Virat Kohli, IND vs AFG 3rd T20I: विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

नई दिल्ली। विराट कोहली सिर्फ रनमशीन नहीं हैं, बल्कि रिकॉर्ड बुक के भी राजा हैं। वो जिस मैच में भी उतरते हैं, कोई न कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है। कोहली एक और बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर हैं। 

अगर कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलुरू में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में 6 रन बना लेते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में (टी20 इंटरनेशनल+ लिस्ट-ए) 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। कोहली के खाते में फिलहाल 375 टी20 मैच से 11994 रन हैं। वो 12 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के चौथे बैटर होंगे। कोहली इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उनके 4 हजार से अधिक रन हैं। 

गेल के नाम टी20 में सबसे अधिक रन
वेस्टइंडीज के बैटर क्रिस गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। गेल ने 463 टी20 में 14562 रन बनाए हैं। इसके बाद शोएब मलिक हैं। उन्होंने 525 मैच में 12993 रन बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के कायरान पोलार्ड ने 639 मुकाबलों में 12430 रन ठोके हैं। 

कोहली ने 14 महीने बाद वापसी की है
कोहली ने भारतीय टी20 टीम में 14 महीने बाद वापसी की है। वो अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में खेले थे। उन्होंने 16 गेंद में 29 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी की शुरुआत ही चौके से की थी। कोहली ने अपनी इस पारी में 5 चौके मारे थे। 

कोहली इससे पहले, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खेले थे। तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की थी और 40 गेंद में 50 रन की पारी खेली थी। हालांकि, विराट का ये अर्धशतक भी भारत की हार नहीं टाल पाया था।

इंग्लैंड ने इस मैच में 169 रन के टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद में 80 रन बनाए थे। वहीं, एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में 86 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

5379487