Logo
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर टी20 में बिल्कुल बदले हुए अंदाज में बैटिंग की थी। उन्होंने 16 गेंद में 29 रन ठोके थे। उनकी ये आक्रामक बैटिंग पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा को रास नहीं आई है।

नई दिल्ली। विराट कोहली की करीब 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। वो अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर टी20 में खेले थे। कोहली बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए। लेकिन, उन्होंने 16 गेंद में 180 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए। कोहली ने पहली ही गेंद से अपने तेवर दिखला दिए थे। विराट की टी20 में इस बदली हुई अप्रोच की काफी चर्चा हो रही। हालांकि, कुछ दिग्गजों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं। 

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोहली को अपने खेल में बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोहली पहले ही टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उनके 4 हजार से अधिक रन हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 140 के करीब है। ऐसे में टीम इंडिया में उनका जो रोल है, उस लिहाज से उनकी स्ट्राइक रेट काफी बेहतर है। कोहली को बहुत ज्यादा आक्रामक होकर बैटिंग करने की जरूरत नहीं है। 

आकाश का कहना है कि अगर वो अपनी मौजूदा बैटिंग स्टाइल में बदलाव करते हैं तो उनके प्रदर्शन में पहले जो निरंतरता नजर आती थी, वो प्रभावित हो सकती है। कोहली 116 टी20 में 4037 रन बना चुके हैं। उनका औसत 52 का है। रोहित-विराट की वापसी ये ये करीब-करीब साफ हो गया है कि कोहली और रोहित टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। 

टीम इंडिया फिलहाल, अफगानिस्तान से 3 टी20 की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले 2 मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। ये टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज है। कोहली ने तो इंदौर टी20 में तूफानी अंदाज में 29 रन की पारी खेल अपने इरादे जता दिए हैं। अब नजर रोहित शर्मा पर है क्योंकि वो शुरुआती दोनों टी20 में खाता तक नहीं खोल पाए थे। 

5379487