Logo

TEAM INDIA T20 WC Victory: टी20 विश्वकप जीतकर टीम इंडिया अपने घर लौट आई है। देश वापसी पर फैंस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। खुद खिलाड़ी में खुशी में ढोल-ताशे पर थिरकते नजर आएं। वहीं, पश्चिम बंगाल में विराट कोहली के फैंस द्वारा भारत की विश्वकप जीत पर 250 फीट का तिंरगा बनाया गया। फैंस ने टीम की जीत का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया।  

मुंबई में टीम इंडिया विक्ट्री परेड करेगी। मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम के खिलाड़ी खुली बस में सवार होकर अपने फैंस से मिलेंगे। उनका अभिवादन करेंगे। इस दौरान इस रूट पर फैंस का हुजूम उमड़ने की पूरी संभावना है।