Logo
USA vs WI Highlights: वेस्टइंडीज ने सुपर-8 राउंड के ग्रुप-2 के एक मैच में अमेरिका को 9 विकेट से हराया। शाई होप ने अर्धशतक ठोका।

नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 के ग्रुप-2 में मेजबान अमेरिका और वेस्टइंडीज की टक्कर हुई। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अमेरिका 19.5 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई थी। 129 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। शाई होप ने 39 गेंद में नाबाद 82 रन ठोके। 

129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अमेरिकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। होप ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी। होप ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 39 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली। होप ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के उड़ाए। होप के अलावा निकोलस पूरन ने भी अपनी पावर हिटिंग का दम दिखाया। उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंद में ही नाबाद 27 रन बनाए। पूरन ने 3 छक्के और 1 चौका उड़ाया। अमेरिका की तरफ से इकलौता विकेट हरमीत सिंह ने लिया। 

होप ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये टी20 विश्व कप के इतिहास में कैरेबियाई टीम की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी है। पूरन और होप ने आखिरी 53 रन महज 14 गेंद में कूट डाले। 

इससे पहले, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल ने भी 3-3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने भी 2 शिकार किए। अमेरिका के लिए एंड्रिज गौस ने सबसे अधिक 29 रन बनाए। उनके अलावा नीतीश कुमार ने भी 20 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अमेरिका का कोई भी बैटर 20 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर आ गई। कैरेबियाई टीम का नेट रन रेट (1.814) साउथ अफ्रीका (0.625) और इंग्लैंड (0.412)) से भी बेहतर हो गया है। 

5379487