Indian Bowling Coach: टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है। उनके सामने आगे दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स हैं। पहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025। टी20 विश्वकप जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। अगले कुछ समय तक टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। असली चुनौती नए साल में होगी।
गंभीर की पसंद कौन?
टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच की तलाश शुरू हो गई है। इसमें कई नाम चल रहे हैं। इसमें जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी समेत अन्य नाम शामिल हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गेंदबाजी कोच को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर की भी अपनी पसंद है। उन्होंने बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मार्कल के नाम पर विचार करने को कहा है।
KKR में पुराने साथी, पाकिस्तान टीम में भी रह चुके
दरअसल, गौतम गंभीर और मोर्ने मार्कल दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स में एक साथ खेल चुके हैं। लिहाजा दोनों में काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। लिहाजा गंभीर, पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं। इससे पहले मोर्ने मार्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम में गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वनडे विश्वकप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद मोर्ने मार्कल ने खुद पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच से रिजाइन कर दिया था। वहीं, आईपीएल में भी मोर्ने मार्कल लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच हैं।
ऐसा रहा मोर्ने मोर्कल का अंतरराष्ट्रीय करियर
मोर्ने मोर्कल ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 309 विकेट, वनडे में 188 विकेट और टी20 में 47 विकेट दर्ज हैं। मोर्ने मार्कल इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।