नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पिछले दोनों मुकाबले गंवाने के बाद इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे। इन तीन में से सबसे बड़ा बदलाव दीपक चाहर रहे।
दीपक चाहर को मामूली निगल है, इसी वजह से वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं उतरे हैं। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर इस मैच में खेल रहे। ये आईपीएल 2024 में शार्दुल ठाकुर का पहला मुकाबला है। चाहर के लिए वैसे आईपीएल 2024 बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अबतक 4 विकेट ही लिए हैं और पावरप्ले में महंगे साबित हुए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। इंपैक्ट प्लेयर्स- शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशिद, मिचेल सेंटनर, सिंधु
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकु सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट प्लेयर्स- शाकिब अल हसन, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, अंकुल, गुरबाज।