Logo
Hardik Pandya vs Rohit Sharma : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर एक पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें शाहीन अफरीदी के साथ हार्दिक पंड्या को देख भारतीय फैंस भड़क गए हैं।

नई दिल्ली। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा। इस बीच, सबसे बड़ा सवाल जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारियों को लेकर सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि कौन उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से इसकी तस्वीर कुछ हद तक साफ हो जाएगी। इस बीच, भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर जारी हुए एक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। 

आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या है और क्यों भारतीय क्रिकेट के फैंस इस पोस्ट पर भड़के हुए हैं। बता दें कि शुक्रवार को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में करेगा। इसी मैदान पर 9 जून को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। इसी हाई वोल्टेज मैच को लेकर टी20 विश्व कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी की फोटो के साथ हार्दिक पंड्या भी थे। 

हार्दिक के पोस्टर पर भड़के फैंस
बस, फैंस पोस्टर में हार्दिक पंड्या की तस्वीर देख भड़क गए। हार्दिक की तस्वीर देख फैंस को ये लगा कि टी20 विश्व कप में हार्दिक ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे जबकि वो रोहित को इस भूमिका में देखना चाहते हैं। वैसे, 2022 के टी20 विश्व कप के बाद से ही हार्दिक ही भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। लेकिन, उन्हें आधिकारिक तौर पर कप्तान घोषित नहीं किया गया है। इसी वजह से भ्रम की स्थिति बनी हुई है। 

एक फैन ने पोस्टर पर हार्दिक की तस्वीर देखने के बाद लिखा, आपने कैसे हार्दिक पंड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान दिखा दिया जबकि आधिकारिक तौर पर रोहित शर्मा अभी भी टी20 में टीम इंडिया के कप्तान हैं? ये सही नहीं है। 

रोहित को टी20 विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं फैंस
एक अन्य यूजर ने लिखा, रोहित शर्मा क्यों नहीं इस पोस्टर में हैं? हार्दिक पंड्या को इस पोस्टर में क्यों रखा गया है? आपको कैसे पता किटी20 विश्व कप में वो ही भारत के कप्तान होंगे? एक और यूजर ने लिखा कि हमें रोहित शर्मा बतौर कप्तान चाहिए। 

रोहित 1 साल से टी20 नहीं खेल रहे
रोहित शर्मा नवंबर 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार झेलने के बाद से ही टी20 नहीं खेल रहे। वो पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई 5 टी20 की सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वो टी20 नहीं खेले थे। चोटिल हार्दिक के स्थान पर सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। 

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली और रोहित को अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुना जाएगा। हालांकि पहले यह बताया गया था कि वे दोनों जून में टी20 विश्व कप में खेलने के इच्छुक हैं।

5379487