WPL 2024, UPW vs RCBW, UP vs RCB: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 11वें मैच में सोमवार को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) का सामना यूपी वॉरियर्स (UPW) से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। WPL 2024 में दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं और 2-2 में उन्हें जीत मिली है। 2-2 मैच में RCBW और UPW को हार का सामना भी करना पड़ा है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में RCBW और UPW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है।
हिसाब चुकता करना चाहेगी यूपी वॉरियर्स
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें से RCBW ने 2 और UPW ने 1 मैच जीता है। WPL 2024 के दूसरे मैच में RCBW ने UPW को 2 रन से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCBW ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। सब्बिनेनि मेघना (53) और ऋचा घोष (62) ने अर्धशतक लगाया था। जवाब में यूपी की टीम 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी थी। इसके अलावा दोनों टीमें WPL 2023 में दो बार टकराई थीं। इस दौरान पहले मैच को यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से RCBW ने दूसरे मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
UPW vs RCBW Dream 11 Prediction
- विकेटकीपर: एलिसा हीली
- बल्लेबाज: किरण नवगिरे, स्मृति मंधाना
- ऑलराउंडर: एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, चमारी अथापथु, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ
- गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, रेणुका ठाकुर, जॉर्जिया वेयरहैम
- कप्तान: स्मृति मंधाना
- उपकप्तान: सोफी एक्लेस्टोन
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, नादिन डी क्लार्क, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर , दिशा कसाट, केट क्रॉस, एकता बिष्ट।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, डेनिएल व्याट, गौहर सुल्ताना , ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ऋषभ पंत के बाद अब एक और खिलाड़ी का हुआ जोरदार एक्सीडेंट, बाइक के परखच्चे उड़े