WPL 2024, MIW vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 16वें मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MIW) का सामना गुजरात जायंट्स (GG) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। WPL 2024 में MIW ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। 8 अंकों साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर गुजरात जायंट्स ने अब तक खेले 5 मैचों में से 1 ही मुकाबला अपने नाम किया है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में MIW और GG की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है।
हेड टू हेड के आंकड़े
मुंबई इंडियंस (MIW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच अब तक 3 बार भिड़ंत हुई है और तीनों बार बाजी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने मारी है। WPL 2024 के तीसरे ही मैच में दोनों टीमें टकराई थीं। इस मैच में मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया था। WPL के पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 बार भिड़ी थीं। WPL 2023 के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजराज जायंट्स को 143 रन से रौंदा था। पहले सीजन के 12वें मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ी थीं। इस मैच में MIW ने गुजरात जायंट्स को 55 रन से मात दी थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील।
MIW vs GG Dream 11 Prediction
- विकेटकीपर: बेथ मूनी (GUJ-W), यास्तिका भाटिया (MI-W)
- बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर (MI-W), फोबे लिचफील्ड (GUJ-W)
- ऑलराउंडर: हेली मैथ्यूज (MI-W), नेट साइवर-ब्रंट (MI-W), अमेलिया केर (MI-W), एशले गार्डनर (GUJ-W)
- गेंदबाज: शबनीम इस्माइल (MI-W), मेघना सिंह (GUJ-W), पूजा वस्त्राकर (MI-W)
- कप्तान: एशले गार्डनर
- उपकप्तान: अमेलिया केर
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, एस सजना, हुमैरा काज़ी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर, इस्सी वोंग, कीर्तना बालाकृष्णन, फातिमा जाफ़र, क्लो ट्रायॉन।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, तरन्नुम पठान, सयाली सतघरे, ली ताहुहु, स्नेह राणा , हरलीन देयोल, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता।
ये भी पढ़ें: Devdutt Padikkal: उस रात सोना मुश्किल था, घबराहट थी लेकिन... डेब्यू टेस्ट को लेकर देवदत्त पडिक्कल ने किया बड़ा खुलासा