WPL 2024, UPW vs GGW, UP vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 8वें मैच में आज यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना गुजरात जायंट्स (GGW) से हो रहा। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। लीग में अब तक गुजरात जायंट्स (GGW) को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में बेथ मूनी की कोशिश अपनी टीम को पहली जीत दिलाने पर है। दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी थी। ऐसे में एलिसा हीली की नजर लगातार दूसरी जीत पर है।
🚨 Toss Update 🚨@UPWarriorz elect to field against @Giant_Cricket
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
Live 💻📱https://t.co/4LUKvUMAOB#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/uzvfW8Ri7X
दोनों टीमों में 2-2 बदलाव
यूपी वॉरियर्स में दो बदलाव किए गए हैं। फॉर्म से जूझ रहीं ताहलिया मैक्ग्रा के स्थान पर चमारी अटापट्टू को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वृंदा दिनेश के जगह साइमा ठाकुर को मौका मिला है। गुजरात जायंट्स ने भी 2 चेंज किए हैं। मन्नत कश्यप को डेब्यू करने का मौका मिला है। ताहुहु के स्थान पर लॉरा वोल्वार्ड्ट को मौका मिला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकुर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स: हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।
A look at the Playing XIs of the two sides tonight 🤜🤛
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2024
Live 💻📱https://t.co/4LUKvUMAOB#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/asaNZ6OV9o
UPW का पलड़ा भारी
यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GGW) के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो UPW का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों पिछले सीजन 2 बार टकाराई थीं। दोनों ही मुकाबलों में UPW ने बाजी मारी थी। WPL 2023 के तीसरे मैच में यूपी वॉरियर्स (UPW) ने गुजरात जायंट्स (GGW) को 3 विकेट से पटखनी दी थी। पिछले सीजन के 17वें मैच में दोनों टीमें एक बार फिर टकाराई थीं। इस बार UPW ने GGW को 3 विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ें: BCCI vs IPL: इन खिलाड़ियों को IPL से ज्यादा पैसे दे रहा BCCI, लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल