WPL 2024, RCBW vs DCW, RCB vs DC: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 7वें मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। लीग में अब तक विजयी रथ पर सवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कोशिश इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (DCW) की कोशिश दूसरी जीत पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में MIW और UPW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है। 

दिल्ली का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DCW) का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैच DCW ने जीते हैं। WPL 2023 के दूसरे ही मैच में RCBW और DCW के बीच भिड़ंत हुई थी। दिल्ली ने इस मुकाबले को 60 रन से अपने नाम किया था। पिछले सीजन के 11वें मुकाबले में यह दोनों टीमें एक बार फिर टकराई थीं। दिल्ली कैपिटल्स (DCW) ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से मात दी थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ान काप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।

RCBW vs DCW Dream11 Prediction
विकेटकीपर: ऋचा घोष
बल्लेबाज: मेग लैनिंग, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स
ऑलराउंडर: सोफी डिवाइन, मैरिज़ेन काप, सोफी मोलिनेक्स, एलिस कैप्सी
गेंदबाज: राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना
कप्तान: सोफी डिवाइन
उपकप्तान: मेग लैनिंग

दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, दिशा कसाट, नादिन डी क्लार्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट।
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन काप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, तितास साधु, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति।

ये भी पढ़ें: BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, 30 खिलाड़ियों को मिला मौका; इनका कटा पत्ता