Logo
ICC T20I Latest Rankings: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को जिम्बाब्वे दौरे पर अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है। इन दोनों बल्लेबाजों ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बुधवार को जारी ताजा टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। यशस्वी 4 स्थान के उछाल के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे पायदान पर आ गए हैं जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी करने वाले शुभमन गिल 37वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज में यशस्वी और शुभमन दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था। 

यशस्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में 141 रन बनाए थे। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिय़ा के ट्रेविस हेड टी20 के नंबर-1 बैटर हैं और सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे और पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं। 

शुभमन गिल जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और वह भी बल्लेबाजी सूची में ऊपर चढ़े हैं, पांच पारियों में 170 रन बनाने के कारण वह 36 पायदान ऊपर चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गिल अब टी20 रैंकिंग में भारत के चौथे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। 24 वर्षीय गिल हाल ही में रिटायर हुए रोहित शर्मा (42वें) और विराट कोहली (51वें) से आगे निकल गए हैं और अब केवल सूर्यकुमार (दूसरे), जायसवाल (छठे) और ऋतुराज गायकवाड़ (आठवें) से पीछे हैं। 

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने भारत के खिलाफ छह विकेट चटकाए, जिससे वह टी-20 गेंदबाजों की सूची में 11 पायदान ऊपर चढ़कर 44वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि वाशिंगटन सुंदर (36 पायदान ऊपर 46वें स्थान पर) और मुकेश कुमार (21 पायदान ऊपर 73वें स्थान पर) भी इसी श्रृंखला में अपने प्रदर्शन के आधार पर टी20 रैंकिंग में ऊपर आए हैं। 

5379487