Logo
IND vs ENG 3rd Test, Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई।

IND vs ENG 3rd Test, Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (104) शतक लगाने के बाद कुछ तकलीफ में नजर आए। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए। यशस्वी ने कुछ गेंद खेलीं और वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने आए। इससे पहले रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा था। फिर यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की। 

ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने यूट्यूब लाइव के दौरान पत्नी पर उठाया हाथ, अब सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू

सीरीज में यशस्वी ने बनाए सर्वाधिक रन

यशस्वी मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में अब तक 435 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं। सीरीज के दूसरे टेस्ट में यशस्वी ने दोहरा शतक और पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाया था। हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी ने 80 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। इसके बाद विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी के 45वें ओवर की शुरुआत से पहले यशस्वी पीठ में ऐंठन के कारण मैदान से बाहर चले गए। साथी खिलाड़ियों और दर्शकों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। 

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 322 रन की बढ़त है। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। इससे पहले दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया था तो वहीं सरफराज खान ने फिफ्टी जड़ी थी। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 319 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा का फिर गरजा बल्ला, मणिपुर के खिलाफ ठोका शतक

5379487