Yashasvi Jaiswal on Virat Kohli : यशस्वी जायसवाल ने एक बार ये दिखाया कि टी20 फॉर्मेट में वो टीम इंडिया के लिए क्यों इतने अहम हैं। यशस्वी ने अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में महज 34 गेंद में 68 रन की पारी खेली। यशस्वी की इस पारी की वजह से भारत ने 26 गेंद रहते ही जीत के लक्ष्य को हासिल किया और 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।
यशस्वी ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्हें टीम ने क्या रोल दिया है और वो बैटिंग के दौरान क्या हासिल करने की कोशिश करते हैं। यशस्वी ने कहा, "मुझसे कहा गया है कि मैं जाऊं और खुद को अभिव्यक्त करूं और जो मैं करता हूं वह करने का प्रयास करूं। मैं प्रैक्टिस सेशन में अपनी प्रोसेस पर कड़ी मेहनत करता रहता हूं। जब मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं और यह पक्का करता हूं कि मैं टीम के लिए वह काम कर रहा हूं जो अहम है और मैं सिर्फ अपना इरादा दिखाने की कोशिश कर रहा हूं।"
यशस्वी-शिवम के बीच 92 रन की पार्टनरशिप हुई
तीसरे विकेट के लिए जायसवाल और शिवम दुबे के बीच 92 रन की साझेदारी थी, जिसने टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया। जब जायसवाल 34 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए, तब तक भारत को 45 गेंदों में केवल 19 रन चाहिए थे। हालांकि, यशस्वी ने विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली थी। यशस्वी और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 28 गेंद में 57 रन की पार्टनरशिप हुई थी। इस साझेदारी के दौरान कोहली ने यशस्वी से क्या बात की थी, बाएं हाथ के बैटर ने बताया।
विराट भैया से काफी कुछ सीखने को मिलता है: यशस्वी
यशस्वी ने कहा, "मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा था। जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो यह सम्मान की बात होती है। उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं जैसे जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमने छोटी-छोटी बातें कीं, जहां हम बाउंड्री लगा सकते थे। हमने तय किया कि लॉन्ग ऑन और मिड ऑफ पर हिट करना आसान है। इरादा वहां था और सकारात्मक भावनाएं थीं और हम सिर्फ अच्छे शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे।"