Logo

LIVE: बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग खत्म, 58.58 प्रतिशत अनुमानित मतदान, सबसे कम भागलपुर में

बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग खत्म, 58.58 प्रतिशत अनुमानित मतदान, सबसे कम भागलपुर में

Bihar Lok Sabha Phase 2 Voting Live: बिहार में दूसरे चरण के तहत 5 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक 58.58 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग कटिहार लोकसभा क्षेत्र में हुई, जबकि सबसे कम मत भागलपुर में पड़े। दूसरे फेज के जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका की सीटें शामिल है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला। 

इन पांच सीटों पर वोटिंग के लिए कुल 9,322 बूथ बनाए गए थे। सुबह-सुबह वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिला, लेकिन दोपहर में धूप ज्यदा होने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले जिसके कारण वोटिंग प्रतिशत में कुछ समय के लिए कमी देखने को मिला। हालांकि, शाम में लोग अपने घरों से बाहर आए और अपने मतों का प्रयोग किया। अंत में शाम 6 बजे तक बिहार में दूसरे फेज की ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत 58.58 प्रतिशत रहा।


 

19:30 PM(8 months ago )

बिहार की 5 सीटों पर 58.58 प्रतिशत अनुमानित मतदान

Posted by: Shubham Laad

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.58 प्रतिशत वोट डले। सबसे ज्यादा 64.60 प्रतिशत वोट कटिहार में डाले गए। वहीं, सबसे कम भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ।जबकि किशनगंज में 64 प्रतिशत, बांका में 54 प्रतिशत और पूर्णियां में 59.94 प्रतिशत लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया।

 

 


 

17:53 PM(8 months ago )

शाम 5 बजे तक बिहार में कुल 53.03% मतदान

Posted by: Sumit Kumar

बिहार में हो रहे दूसरे चरण के 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया में 57.14% और सबसे कम भागलपुर में 47.26% मतदान हुए। वहीं, किशनगंज में 56.12%, कटिहार में 55.54%, बांका में 49.50% और भागलपुर में 47.26% लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया।

 

15:51 PM(8 months ago )

दोपहर 3 बजे तक 44.24% मतदान

Posted by: Sumit Kumar

चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे तक हुए मतदान के आंकड़े जारी कर दिए। बिहार में दूसरे फेज में 5 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक कुल 44.24% मतदान हुए। इसमें सबसे ज्यादा मतदान पूर्णिया में हुए, जहां से पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, सबसे कम वोटिंग भागलपुर लोकसभा क्षेत्र (39.49%) में हुई है। इसके अलावा, किशनगंज में 45.58%, कटिहार में 46.76 और बांका में 42.89% वोट पड़े।

 

13:49 PM(8 months ago )

दोपहर 1 बजे तक 33.8% वोटिंग

Posted by: Sumit Kumar

इलेक्शन कमिशन ने दूसरे फेज के लिए हो रही वोटिंग की डेटा जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक बिहार के 5 सीटों पर कुल 33.8% वोटिंग हुई। इसमें सबसे कम भागलपुर सीट में 30.29% मतदान हुए। जबकि, पूर्णिया में सबसे ज्यादा (36.59%) वोटिंग, किशनगंज में 34.65%, कटिहार में 35.37%, और बांका में 32.32% वोट पड़े।

 

12:49 PM(8 months ago )

शादी के अगले दिन मतदान के लिए पहुंची दुल्हन

Posted by: Sumit Kumar

बिहार के कटिहार से एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। शादी के अगले दिन दुल्हन वोट देने पोलिंग बुथ पर पहुंची। देशभर में लोग बढ़-चढ़कर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं।

 

12:43 PM(8 months ago )

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया मतदान

Posted by: Sumit Kumar

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान चौबे ने कहा, "मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है। मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे.पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं।"

 

दरअसल, भाजपा ने इस बार अश्विनी कुमार चौबे का बक्सर लोकसभा सीट से टिकट का दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) को बक्सर से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में कहा जा रहा था कि टिकट कटने से अश्विनी चौबे नाराज चल रहे हैं, लकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है और वह बीजेपी के साथ बने रहेंगे।

12:07 PM(8 months ago )

11 बजे तक 21.68% मतदान

Posted by: Sumit Kumar

इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पांच सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 21.68% वोट पड़े हैं। इसमें ज्यादा वोटिंग पूर्णिया (25.90%) में हुई। जबकि, किशनगंज में 21.94%, कटिहार में 22.65%, भागलपुर में 19.27% और बांका में 18.75% मतदान हुए।

 

11:15 AM(8 months ago )

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने लोगों से वोट देने की अपील की

Posted by: Sumit Kumar

भागलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी और एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने भी वोट किया। उन्होंने इस दौरान कहा, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि एक जागरूक नागरिक के रूप में, बाहर निकलें और मतदान करें क्योंकि आपका वोट कीमती है।"

 

10:40 AM(8 months ago )

दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान

Posted by: Sumit Kumar

दूसरे चरण में पूर्णिया में दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान। साथ ही बुजुर्गों और युवाओं में भी वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

10:32 AM(8 months ago )

पूर्णिया में पप्पू यादव ने डाला वोट

Posted by: Sumit Kumar

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्यासी और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने वोट डाल दिया है। उन्होंने वोटर्स से रिकॉर्ड वोटिंग करने का आग्रह किया है।

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''एक व्यक्ति को समाप्त करने के लिए सभी दल एक हो गए। दिल्ली-पटना एक हो गए, लेकिन सभी दल के कार्यकर्ता पप्पू यादव को आशीर्वाद दे रहे हैं और पूर्णिया इतिहास लिखेगा।''

 

10:26 AM(8 months ago )

सुबह 9 बजे तक 9.84% वोटिंग

Posted by: Sumit Kumar

वोटरों में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 9.84% मतदान हुए हैं। इनमें किशनगंज में 8.32%, कटिहार में 12.01%, पूर्णिया में 9.36%, भागलपुर में 8.92% और बांका में 10.65% वोटिंग हुई।

 

5379487