नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या: भोजपुर में चोरी के संदेह में आरोपियों ने खंभे से बांधकर पीटा, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया  

Bihar News
X
बिहार के भोजपुर में दुकानदारों ने नाबालिग को पीट पीटकर मार डाला।
Bihar News: बिहार के भोजपुर में दिवाली रात नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Bihar News: बिहार के भोजपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिवाली रात यहां दो दुकानदारों ने अपने नाबालिग कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए खंभे से बांधकर इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मारपीट के दौरान पीड़ित पानी मांगता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसे एक बूंद पानी तक नहीं पीने दिया। वह उसके नाखून नोंचने की बात कर रहे थे। मारपीट के बाद आरोपियों ने ही पुलिस बुलाई और नाबालिग को उसके सुपुर्द कर दिया। नाबालिग की मौत के बाद पुलिस ने दुकानदार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सीमेंट दुकान में काम करता था प्रेम
पुलिस ने मृतक की पहचान प्रेम कुमार (16) के रूप में की है। वह अजय शर्मा के सीमेंट और छड़ की दुकान पर काम करता था। इसी दुकान के बगल में अजय के रिश्तेदार प्रकाश शर्मा की किराना दुकान है। जहां से सामन चुराने का आरोप उस पर लगया जा रहा है।

भाई बोला-आरोपियों ने जानवरों जैसा पीटा
प्रेम कुमार की मां चमेली देवी कैंसर पीड़ित थीं। तीन साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। प्रेम की दो बहनें और एक भाई भी है। प्रेम के भाई गुंजन ने बताया, आरोपियों ने जानवरों की तरह पीटा है। इस दौरान प्रेम का गला सूख गया और वह पानी मांगता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक बूंद तक नहीं पीने दिया।

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव पर बृजभूषण सिंह का तंज: कहा-खुद को बाहुबली कहते हैं, 3-4 क्विंटल बजन है और अब सिक्योरिटी मांग रहे

4 आरोपी गिरफ्तार, 5चें की तलाश
गुंजन ने दुकानदार अजय शर्मा, उसके बेटे अभिषेक, भाई प्रकाश, दीपक और छोटू शर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story