Araria Thief Torcher viral video: बिहार के अररिया से एक बेहद ही भयानक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आत्मा कांप उठेगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को चोरी के आरोप में भीड़ ने तालिबानी सजा दी। इस घटना में युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालकर उसे बेरहमी से पीटा गया।
युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला गया मिर्च पावडर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी की पैंट उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला गया। युवक दर्द से चीख रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोग उसे छोड़ने के मूड में नहीं थे। आरोप है कि यह युवक बाइक चोरी का आरोपी था। अररिया में अपराध (Araria Crime ) से जुड़े इस टॉर्चर वीडियो में (Araria Thief Torcher) साफ नजर आ रहा है कि में जनता ने सारी हदें पार कर दीं। हालांकि, हरिभूमि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
पुलिस ने की युवक की पहचान
वीडियो में दिख रहे आरोपी की पहचान मो सिफत के रूप में हुई है, जो इस्लामनगर वार्ड 2 का निवासी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर ली है। वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद नगर थाना के अतिरिक्त एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि युवक के साथ बर्बरता करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
Araria Thief Torcher viral video: बिहार के अररिया से एक बेहद ही भयानक वीडियो सामने आया है। #ArariaThiefTorcher #ArariaNews #Viralvideo #Araria #Haribhoomi pic.twitter.com/TU3v6l3xoq
— gaurav priyankar (@PriyankarGaurav) August 27, 2024
एसपी कार्यालय ने लिया संज्ञान
इस मामले में एसपी कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें कहा गया कि वीडियो में कुछ लोग एक युवक को चोरी के आरोप में रस्सी से बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च जैसी चीज डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो इस्लामनगर का बताया जा रहा है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक के साथ अमानवीय कृत्य के वायरल वीडियो मामले में आरोपी गिरफ्तार@bihar_police @HaiTaiyaarHum @IPRDBihar @BiharHomeDept @ArariaPolice @Forbesganj01 @Araria @SimanchalNews @SAM_Seemanchal pic.twitter.com/hNpUtHEfZS
— Araria police (@ArariaP) August 27, 2024
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना पर सरकार को घेरा है। उन्होंने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि बिहार में तालिबानी राज! बिहार में भाजपा/एनडीए की सरकार होने के कारण जातिवादी मीडिया चुप है। हम और हमारी पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकार और हिस्सेदारी की बात करते हैं, इसलिए जातिवादियों को हमेशा हमारा राज जंगल राज दिखता है।