मुजफ्फरपुर में भीषण आग: 4 मासूम बच्चों समेत 5 की मौत, इलाके में मचा कोहराम

स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान के तीन बच्चे- 12 साल, 9 साल और 8 साल के थे। इस हादसे में झुलसकर जान गंवा बैठे। गांव में मातम और अफरा-तफरी का माहौल है।;

Update: 2025-04-16 08:34 GMT
Muzaffarpur fire
Muzaffarpur fire
  • whatsapp icon

Muzaffarpur fire: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत में स्थित दलित बस्ती में भीषण आग लग गई, जिसमें 50 से ज्यादा झुग्गी घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में 4 मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
स्थानीय जानकारी के अनुसार, यह आग गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। चंद मिनटों में ही यह आग पूरे झुग्गी इलाके में फैल गई। तेज़ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जैसे ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी, गांव वाले कुछ समझ पाते उससे पहले ही लपटें तेज हो गईं। बच्चों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया, और वे आग की चपेट में आ गए।

तीन मासूम एक ही परिवार के
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान के तीन बच्चे- 12 साल, 9 साल और 8 साल के थे। इस हादसे में झुलसकर जान गंवा बैठे। गांव में मातम और अफरा-तफरी का माहौल है।

प्रशासन ने की राहत की घोषणा
अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डीएम ने जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा, और प्रशासन की ओर से 2 दिन तक खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेजा है। फिलहाल प्रशासन और जिला अधिकारी मौके पर हैं और राहत कार्य जारी है।

Similar News