Bihar Political Update 2024: बिहार की सियासत में जारी घमासान के बीच जेडूयी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से इंडिया एलांस के खिलाफ पहली बार आधिकारिक बयान आया है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा, वह जहां जाते हैं, सहयोगी दल बिछड़ जाते हैं। उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। नीरज कुमार ने गठबंधन टूटने से जुड़े भी कुछ खुलासे किए हैं।
सीट शेयरिंग पर हो पा रहा था निर्णय
केसी त्यागी के बयान की बात को आगे बढ़ाते हुए नीरज कुमार ने कहा, सही है कि हम डेढ़ साल से इंडिया अलाएंस में काम कर रहे थे। पटना से बैठक शुरू हुई। बेंगलुरु से लेकर मुंबई तक बैठकों में सक्रिय रहे। अपने विचर सामने रखते रहे। सीट शेयरिंग की बात उठाते रहे। इस पर वह (कांग्रेस नेता) कहते रहे कि अभी तो बहुत समय है। हड़बड़ी में सीट शेयरिंग नहीं होता। तो अब बताते हैं कि सत्ता की शेयरिंग कैसे होते हैं।
सहयोगी दलों को धोखा दे रहे तेजस्वी
नीरज कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए RJD नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। कहा, वह सहयोगी दलों को धोखा दे रहे हैं। सरकार की उपलब्धियों वाले विज्ञापन में जॉब फॉर लैंड की जानकारी भी साझा करनी चाहिए थी। शिक्षकों की बहाली का वादा पूरा नहीं हुआ, इसका जिक्र भी विज्ञापन में करना था।