Logo
Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने आखिरकार आज महागठबंधन से अलग हो गए और राज्यपाल को इस्तीफा अपना सौंप दिया। अब, उन्होंने बताया है कि क्यों ये कदम उठाना पड़ा।

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने आखिरकार आज महागठबंधन से अलग हो गए और राज्यपाल को इस्तीफा अपना सौंप दिया। उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति बनी की राजद के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी और वे काम करने के बजाय जदयू को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे लोग काम नहीं कर रहे थे सिर्फ क्रेडिट लेने पर लगे थे। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने की दो बड़ी वजह बताई है।

महागठबंधन से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार?
नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से अलग होने की दो बड़ी वजह बताई है। कुमार ने 28 जनवरी को राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया में अपनी खुलकर बात रखी। उन्होंने पहला बड़ा आरोप राजद पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने दूसरी सबसे बड़ी वजह राजद पर काम का क्रेडिट लेने का लगाया है। कुमार ने कहा है कि राजद के नेता काम करने के बजाय सिर्फ सरकार के कार्यों का श्रेय लेने का काम कर रहे थे। इसके अलावा, नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी की राय थी हम अपने पुराने साथी भाजपा के साथ जाएं।

नीतीश कुमार ने I.N.D.I. गठबंधन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन कराया और वे काम नहीं कर रहे थे।

#WATCH | Patna | Bihar outgoing CM and JD(U) president Nitish Kumar says, "Today, I have resigned as the Chief Minister and I have also told the Governor to dissolve the government in the state. This situation came because not everything was alright...I was getting views from… pic.twitter.com/wOVGFJSKKH

बता दें कि, पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीति में हलचल बनी हुई थी। हाल ही में नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललल सिंह को पद से हटाया दिया था और खुद पार्टी की कमान संभाल लिया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कुमार एक बार फिर पलटी मार ससकते हैं, जो आखिरकार आज हो ही गया। नीतीश ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।

jindal steel jindal logo
5379487