Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने मंच पर कार्यकर्ता को दिया धक्का, मामले ने तूल पकड़ा तो दी सफाई

Tej Pratap Yadav Viral video
X
Tej Pratap Yadav Viral video: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को मंच से कार्यकर्ता को धक्का दे दिया।
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव सोमवार को मंच पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को देते हुए नजर आए। बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सफाई दी।

Bihar Politics:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप हमेशा कुछ न कुछ कर विवादों में रहते हैं। तेजप्रताप यादव सोमवार को मंच पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को देते हुए नजर आए। दरअसल, सोमवार को तेजप्रताप की बड़ी बहन और आरजेडी सांसद मीसा भारती ने पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके बाद वह मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे। उनकी मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप यादव भी साथ थे। इसी दौरान तेज प्रताप को पार्टी कार्यकर्ता को धक्का देते देखा गया।

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
पार्टी कार्यकर्ता को धक्का देते तेजप्रताप का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव ने इतनी जोर से कार्यकर्ता को धक्का दिया कि वह मंच से गिरते गिरते बचा। इसके बाद तेजप्रताप ने साेशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी सफाई भी दी। तेज प्रताप यादव ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की , जिसमें उनके हाथ पर एक सफेद रंग की पट्टी बंधी नजर आ रही थी।

अपने बचाव में तेज प्रताप ने क्या कहा?
तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आप हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। आपने बस एक पहलू देखा। वह मेरी मां और बहन के बीच घुसकर मुझे धक्का देने की कोशिश कर रहा था। मेरा हाथ जख्मी है, मुझे अपने आप को बचाने के लिए मजबूरी में उसे धक्का देना पड़ा। मेरा किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। जनता मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जनता का सम्मान करना मेरी ड्यूटी है।

मीसा भारती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है। पीएम मोदी 10 साल से देश पर शासन कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें दो-दो मौके दिए। अगर उन्होंने देश के लिए कुछ किया होता, तो उन्हें रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ती। बता दें कि मीसा भारतीय पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राम कृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के लिए वोटिंग 1 जून काे होगी।

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर कौन-कौन हैं आमने-सामने
बता दें कि राम कृपाल यादव पहले लालू यादव की पार्टी में ही थे। 2014 में जब आरजेडी ने पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती को टिकट दिया तो राम कृपाल यादव ने लालू यादव के खिलाफ बगावत कर दी। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीट दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालिगंज और बिक्रम आते हैं। मीसा भारती को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव हरा चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story