BPSC Normalisation: पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में लिया, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल

khan sir in custody
X
khan sir in patna police's custody
Khan Sir Arrest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हजारों की संख्या में छात्र पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। खान सर ने भी छात्रों का समर्थन किया।

Khan Sir Arrest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को पटना के फेमस शिक्षक खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। खान सर (Khan Sir) शाम को बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग इलाके में प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारी नॉर्मलाइजेशन के फैसले को निरस्त करने की मांग कर रहे थे।

चाहे कुछ भी हो जाए, हम पीछे नहीं हटेंगे: खान सर
पुलिस को प्रदर्शनकारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा और इसी दौरान खान सर को भीड़ से अलग कर हिरासत में लिया गया। खान सर ने कहा, "चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे। हम सुबह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अब थक चुके हैं।"

पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज
दर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने पटना में बेली रोड को भी जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थी 'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग कर रहे थे और बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को पिछले सालों की तरह कराने की मांग कर रहे हैं। वे यह भी चाहते हैं कि आयोग अपनी परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाए रखे, जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।

पटना पुलिस ने क्या कहा?
बिहार डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि यह प्रदर्शन गैर-कानूनी था, क्योंकि इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से एक प्रतिनिधिमंडल की मांग की है जो उनकी मांगों को आगे रखे। वहीं बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोग नॉर्मलाइजेशन सिस्टम से रिजल्ट जारी नहीं करेगा। आयोग की छवि खराब करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

तेजस्वी यादव ने सीएम को लिखा पत्र
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बीपीएससी के अभ्यर्थियों की समस्याओं को उजागर किया। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पत्र शेयर करते हुए कहा, "मैंने बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story