Logo
Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज बदल गया। गुरूवार को गोपालगंज, नालंदा, बेगूसराय समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हुई।

Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज बदल गया। गुरूवार को गोपालगंज, नालंदा, बेगूसराय समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हुई। राजधानी पटना में दिनभर बादल छाए रहे। प्रदेश के कई हिस्से में ठंडी हवा चल रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना 
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहां से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। समूचा प्रदेश ठंड़ा हो गया है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। 

बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्णिया, अररिया, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, भागलपुर और बांका में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

कहां कितनी हुई बारिश
बता दें, 24 घंटे के अंदर पूर्णिया में सर्वाधिक 96.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बांका के बौसी में 88.2 एमएम बारिश हुई, वहीं, कटिहार के बरारी में 83.2 एमएम, लखीसराय के हलसी में 42.2 एमएम, भागलपुर के सबौर में 36.2 एमएम, भागलपुर में 33.3 एमएम, लखीसराय में 33.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

5379487