Bihar Weather Today: बिहार में मौसम परिवर्तन हुआ है। प्रदेश के दरभंगा, जमुई, गोपालगंज, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। गर्म हवा से लोगों ने राहत मिली है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार गया, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश हो सकती हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है। 

9 मई तक बारिश के आसार 
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में 7 मई से 9 में के बीच हल्की बारिश के साथ वज्रपात के होने की संभावना हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में प्री मानसून सीजन के दौरान बिजली गिरने की संभावना है। जो बहुत खतरनाक हो सकती है। प्री मानसून बारिश पिछले दिनों जो बारिश की कमी हुई है उसे पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाएगी। लेकिन स्थिति में सुधार जरूर होगा और क्षेत्र की गर्मी और सुखे से राहत मिलेगी।

जानिए, इन जिलों का अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य के पटना 40.8, गया 42.7 ,भागलपुर 37.7, पूर्णिया 32.6, बाल्मीकि नगर 39.3, गोपालगंज 38.8, मधेपुरा 33.8, बक्सर 44.3, भोजपुर 42.9, वैशाली 43.3 ,औरंगाबाद 43.6 ,अरवल 43.2, बिक्रमगंज 42.9 ,बेगूसराय 39.3 ,खगड़िया 36.5, बांका 41.3 , मुजफ्फरपुर 36.0 ,छपरा 38.4 ,दरभंगा 38.0, सुपौल 35.6, फारबिसगंज 36.4,  मधुबनी 38.3, मोतिहारी 38.4 ,शेखपुरा 43.4, कटिहार 32.0, नवादा 42.8, अररिया 33.0,पूसा 38.0 और किशनगंज 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।