BPSC Protest: एक बार फिर पटना में इकट्ठा हुए बीपीएससी अभ्यर्थी, परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग

BPSC Protest: बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध 45वें दिन भी जारी है। गुरुवार (30 जनवरी) को अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।;

Update:2025-01-30 17:18 IST
BPSC ProtestBPSC Protest In Patna
  • whatsapp icon

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध 45वें दिन भी जारी है। गुरुवार, 30 जनवरी 2025 को अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए पुनः परीक्षा कराने की मांग उठाई। बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) में गड़बड़ी हुई है, इसलिए इसे रद्द करके दोबारा एग्जाम करना चाहिए।

आयोग ने पेपर लीक से इनकार किया
लगातार विरोध और आरोपों के बावजूद BPSC ने पेपर लीक करने की मांग को ठुकरा दिया है। आयोग का कहना है कि परीक्षा में किसी तरह की धांधली नहीं हुई है। एक सेंटर पर हंगामा हुआ था, जिसे रद्द कर दोबारा एग्जाम कराया जा चुका है।

बता दें कि यह परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पटना के बापू परीक्षा परिसर सेंटर में कथित पेपर लीक के विरोध में हंगामा होने के चलते यहां परीक्षा रद्द कर दी गई थी। हंगामे के दौरान परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो गई थी।

BPSC ने दोबारा करवाई थी परीक्षा
बापू परीक्षा परिसर के अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने 4 जनवरी 2025 को पुनः परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद 23 जनवरी 2025 को BPSC ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया, लेकिन इस बीच पूरे राज्य में अभ्यर्थियों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। आयोग ने परीक्षा के दौरान हंगामा करने वाले 34 अभ्यर्थियों को नोटिस भी जारी किया है।

विरोध के बीच BPSC ने जारी किया रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग ने छात्रों के हंगामे के बीच 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। BPSC परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 3,28,990 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 21,581 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की। दिलचस्प बात यह रही कि 1,409 उम्मीदवारों को निगेटिव मार्क्स मिले, जबकि अधिकतम 150 अंकों में से केवल एक उम्मीदवार ही 120 अंक हासिल कर सका। वहीं, 1,181 उम्मीदवारों ने 100 से अधिक अंक प्राप्त किए और 6,344 उम्मीदवारों ने 90 से 100 अंकों के बीच स्कोर किया।

Similar News