BPSC Protest: बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सरकार ने अभी तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अभ्यर्थी लगातार इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन सीएम इस मुद्दे पर चुपी नहीं तोड़ रहे। सोमवार (13 जनवरी) को बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा।
अभ्यर्थी राज्यपाल से करेंगे मुलाकात: प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर में राजभवन जाकर राज्यपाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा।
राजभवन में बैठक की तैयारी
प्रशांत किशोर ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि समाधान की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
अनशन जारी रखेंगे प्रशांत किशोर
जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्यपाल ने इस मुद्दे पर पहल की है और आश्वासन दिया है कि परीक्षा विवाद का समाधान निकालने के लिए प्रयास किए जाएंगे। साथ ही, सरकार और अभ्यर्थियों के बीच संवाद स्थापित करने के कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अपना अनशन जारी रखेंगे।
अभ्यर्थियों की क्या है मांग?
बीपीएससी अभ्यर्थियों ने 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा पर प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगयाा है। जिसे बीपीएससी ने खारिज कर दिया है। हालांकि, आयोग ने एक सेंटर की परीक्षा रद्द की थी, जिसके बाद 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित की गई है। लेकिन छात्र चाहते हैं कि आयोग पूरी परीक्षा को रद्द करे और री-एग्जाम आयोजित करे। इन्हीं मांगों को लेकर पटना में हफ्तों से कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं।