Logo
Lathicharge On BPSC Candidates: बुधवार, 25 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आयोग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया।

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में धांधली को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार, 25 दिसंबर को अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आयोग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके बाद बिहार पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

गर्दनीबाग में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण विरोध जता रहे थे। लेकिन जब उन्होंने BPSC कार्यालय की ओर मार्च किया, तो स्थिति बिगड़ गई और पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस घटना के बाद विवाद और बढ़ गया। विपक्ष के नेताओं ने नीतीश सरकार पर युवाओं की अंदेखी करने का आरोप लगाया।

आयोग ने परीक्षा रद्द करने से किया इनकार
मंगलवार, 24 दिसंबर को BPSC अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि 13 दिसंबर को हुई 70वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 रद्द नहीं की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि पटना के बापू परीक्षा परिसर में जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा में अनियमितताओं का सामना करना पड़ा, उनके लिए पुनर्परीक्षा 4 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

अधिकारी की हुई थी मौत
पटना के कुम्हरार इलाके में स्थित बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा के दौरान हंगामे के कारण एक अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद उस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। री-एग्जाम में लगभग 12,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। BPSC ने हंगामा करने वाले 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में पांच लाख अभ्यर्थी हुए शामिल
13 दिसंबर, 2024 को बिहार के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित 70वीं BPSC प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा 925 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप ए और बी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

नॉर्मलाइजेशन को लेकर हुआ था हंगामा
इससे पहले, BPSC पर परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करने का आरोप लगाया गया था। खान सर सहित अन्य चर्चित शिक्षकों ने पटना में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ विरोध जाताया था। जिसमें खान सर को हिरासत में भी लिया गया था। इस प्रदर्शन में खान सर की तबीयत भी खराब हो गई थी। हालांकि, बीपीएससी ने साफ तौर पर कहा है कि परीक्षा में किसी भी तरह की 'नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया' लागू नहीं की जाएगी।

jindal steel jindal logo
5379487