Pappu Yadav Bihar Bandh: बिहार में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार(12 जनवरी) को पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। बता दें कि पप्पू यादव की ओर से बिहार बीपीएससी के छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया गया था। बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थक बेकाबू हो गए। पटना में जमकर तोड़फोड़ की। दुकानदारों और राहगीरों के साथ मारपीट की। साथ ही सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। सड़कों और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पप्पू समर्थकों को हिरासत में ले लिया। आइए जानते हैं पप्पू यादव समर्थकों के तांडव की पूरी कहानी।
पटना में दुकानदारों के साथ हुई मारपीट
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर रविवार को पप्पू यादव की ओर से बंद बुलाया गया था। सुबह 10 बजे पप्पू यादव के समर्थक पटना के अशोक राजपथ पहुंच गए। यहां पर प्रदर्शन शुरू हुआ। यहां पहुंचने पर पप्पू समर्थकों ने कई दुकानों को खुला देखकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों से दुकानों को जबरन बंद करवाया। विरोध करने पर कई दुकानदारों के साथ मारपीट की गई। इसके साथ ही मेट्रो निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
#WATCH | Bihar: Supporters of Independent MP from Purnea, Pappu Yadav hold a protest in Patna demanding cancellation and re-examination of the BPSC exam.
— ANI (@ANI) January 12, 2025
Independent MP from Purnea, Pappu Yadav has called for a 'Bihar Bandh' today. pic.twitter.com/NKdYzwvc0w
पप्पू यादव खुद कर रहे थे हुड़दंगियो की अगुवाई
पप्पू यादव खुद सड़क पर उतरकर हुड़दंगियों की अगुवाई कर रहे थे। पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ इनकम टैक्स गोलंबर से डाक बंगला चौराहे तक मार्च किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों के साथ खुद धरने पर बैठ गए। पुलिस ने पप्पू यादव के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। इससे पहले, 3 जनवरी को भी पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में ट्रेनें रोकी थीं। इसके साथ ही सहरसा, पूर्णिया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में भी पप्पू यादव के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। गया और आरा में भी बीपीएससी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
#WATCH | Bihar: Supporters of Independent MP from Purnea, Pappu Yadav were detained by police as they held a protest in Patna demanding cancellation and re-examination of the BPSC exam.
— ANI (@ANI) January 12, 2025
Independent MP from Purnea, Pappu Yadav has called for a 'Bihar Bandh' today. pic.twitter.com/0NHEu9sFmA
सरकार का राम नाम सत्य करना है: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने बंद के दौरान प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों की बात नहीं सुन रही है। पप्पू यादव ने कहा कि अब सरकार का राम नाम सत्य है। छात्र विरोधियों का राम नाम सत्य करना है। आज पूरे बिहार की जनता सड़क पर है। क्या आपको सड़कों पर उतरे ये यूथ नहीं दिख रहे हैं। पूरा बिहार इस बंद के समर्थन में है। पूरी जनता इस बंद का समर्थन कर रही है। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तब राज्य सरकार छात्रों की मांगों को पूरा नहीं करती और BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द नहीं की जाती। पप्पू यादव ने कांग्रेस और वाम दलों से भी छात्रों का समर्थन करने की अपील की।
#WATCH | Patna, Bihar: Independent MP from Purnea, Pappu Yadav says "...'Sarkar ka Ram-Ram satya karna hai. Jo log chhatra-virodhi hai unka Ram-Ram satya hai'...The people of Bihar are on the streets, students are on the streets. Everyone is supporting this (Bihar Bandh)..." https://t.co/qdMDEIv0DE pic.twitter.com/rHxk7NZMAf
— ANI (@ANI) January 12, 2025
कटिहार में राहगीर से मारपीट, सड़क जाम
पटना के साथ ही कटिहार में भी पप्पू के समर्थकों ने जमकर कोहराम मचाया। कटिहार में भी पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर उपद्रव मचाया। कटीहार के शहीद चौक पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी। बंद के बावजूद सड़कों पर निकली बसों पर पथराव किया गया। पप्पू के समर्थकों ने बाइक सवार एक राहगीर को रोककर उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गए। रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से वैशाली सुपरफास्ट और कुंभ मेला स्पेशल जैसी ट्रेनों तक रुकना पड़ा। बंद समर्थकों ने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक भी जाम कर दिया।
प्रशांत किशोर का अनशन 11वें दिन भी जारी
वहीं दूसरी ओर BPSC परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर जनसुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं। रविवार (12 जनवरी) को प्रशांत के अनशन का 11वें दिन था। बीते 9 जनवरी को प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद प्रशांत किशोर को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ICU में दो दिन रहने के बाद शनिवार शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। PK ने कहा कि मांगें पूरी होने तक वह अनशन नहीं तोड़ेंगे। अस्पताल में रहने के दौरान BPSC कैंडिडेट्स ने उनसे मुलाकात की। छात्रों ने प्रशांत किशोर से अनशन खत्म करने की अपील की, लेकिन प्रशांत अपने रुख पर अड़े हुए हैं।
गुरु रहमान ने माफी मांगने से किया इनकार
परीक्षा विवाद को लेकर BPSC ने पटना के जाने-माने कोचिंग संचालक गुरु रहमान और खान सर को भी नोटिस भेजा है। आयोग ने इन सभी को माफी मांगने के लिए कहा है। गुरुवार रहमान ने इस नोटिस के बारे में पूछे जाने पर कि वह छात्र हित में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं लेकिन माफी नहीं मांगेंगे। गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी झूठे आरोप लगा रही है। गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध जारी रखेंगे। बीपीएससी को झूठे आरोप लगाने की बजाया सभी परीक्षा केंद्रों पर री-एग्जाम लेना चाहिए ताकि छात्रों को इंसाफ मिल सके।
छात्रों का भविष्य सवालों के घेरे में
बिहार बंद, अनशन,विरोध और धरनों के बीच बिहार के बीपीएससी अभ्यर्थियों का भविष्य अब भी अधर में लटका हुआ है। ऐसे में परीक्षा रद्द की मांग के नाम पर हिंसा और तोड़फोड़ छात्रों के लिए नई मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। प्रशांत किशोर के अनशन और पप्पू यादव के प्रदर्शन के बीच सरकार की भूमिका अहम हो गई है। यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकार छात्रों के भविष्य की रक्षा करेगी या यह विवाद अभी और गहराएगा? बंद समर्थकों के उग्र रवैये से बिहार के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अब सभी की नजरें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। क्या सरकार छात्रों की मांगे मानेगी, क्या छात्रों का आंदोलन दम तोड़ देगा, यह दोनों ऐसे यक्ष प्रश्न हैं जिसके सवाल अब तक नहीं मिले हैं।