BPSC ReExam: खान सर ने किया बड़ा खुलासा, बताया-इस IAS के निर्देश पर हुआ घोटाला; PM मोदी को सलाह 

बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ पटना में जारी धरने के बीच खान सर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा IAS कुंदन कुमार के निर्देश पर बीपीएससी के प्रश्न पत्र बदले गए थे।;

Update:2025-02-17 20:06 IST
BPSC ReExam:खान सर ने किया बड़ा खुलासा, बताया किसके निर्देश पर हुआ बीपीएससी घोटाला; PM मोदी को सलाह।Khan Sir disclosure on BPSC scam
  • whatsapp icon

Khan Sir on BPSC Ghotala: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा दोबारा कराने जाने की मांग एक बार फिर जोर शोर से उठाई जा रही है। पटना में इसके लिए खान सर सैकड़ों छात्रों के साथ धरने पर बैठे हैं। इस दौरान उन्होंने री-एग्जाम कराने वाली छात्रों की मांग का समर्थन किया। साथ ही कहा, हमने लड़ाई जीत ली है, अब तो केक काटने की तैयारी है। खान सर के इस बयान से बिहारभर में हड़कंप मचा हुआ है। लोग अलग अलग अर्थ निकाल रहे हैं। 

पटना में खान सर बोले

  • खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सरकार समझ चुकी है कि उनके पास दोबारा परीक्षा कराने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है। हम अपनी मंजिल पर पहुंच चुके हैं। मजिस्ट्रेट, प्रशासन और BPSC सबने यह स्वीकार लिया है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। 
  • खान सर ने दावा किया संयुक्त सचिव कुंदन कुमार के निर्देश पर प्रश्न-पत्र बदले गए हैं। इस बात के हमारे पास सबूत भी हैं। जिन्हें कोर्ट के समक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि खगड़िया, भागलपुर, नवादा और गया में कोषागार से प्रश्नपत्र चोरी हुए हैं। 
  • खान सर ने कहा, हमने सबूत दे दिए हैं। सरकार को री एक्जाम कराना ही पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी से भी कहते हैं कि वह हस्तक्षेप करें। डबल इंजन की सरकार क्या सिर्फ अलार्म बजाने के लिए है। 
  • खान सर ने कहा, सरकार से अपील की है कि बच्चों का गुस्सा नफरत में न बदलने दीजिए। यहां आज जितने बच्चे आए हैं, कल इससे दोगुनी संख्या में आएंगे।  

Similar News