BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों को मिला चिराग पासवान का साथ, लाठीचार्ज की निंदा की

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब, बीपीएससी छात्रों को केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान का समर्थन मिला है। चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की।
चिराग पासवान क्या बोले?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से छात्रों को सकारात्मक परिणाम का आश्वासन दिया। उन्होंने लिखा, "मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की। जिसके बाद सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने छात्रों के साथ संवाद प्रक्रिया शुरू की। जल्द ही इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।"
शांति बनाए रखने की अपील
चिराग पासवान ने कहा, "मैं उम्मीदवारों से भी अपील करता हूं कि वे अपने मुद्दे सरकार के सामने शांतिपूर्ण तरीके से रखें और किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के प्रभाव में आने से बचें।"
बिहार के युवाओं और #BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर #NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव (जो सरकार के सबसे बड़े अधिकारी होते है…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) December 30, 2024
चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों को गुमराह करना गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता और दल छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। यह गलत है। छात्रों का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करना सही नहीं है। मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर गंभीर हैं, और सरकार छात्रों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है।"
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर FIR दर्ज, छात्रों को उकसाने का आरोप
लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
केंद्रीय मंत्री ने प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के उपयोग की भी निंदा की। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से दोषी पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की।
क्या चाहते हैं अभ्यर्थी?
दरअसल, छात्र 13 दिसंबर को राज्यभर में हुई बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली और प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग इस परीक्षा को रद्द करे और दोबारा एग्जाम आयोजित कराए। लेकिन, बीपीएससी ने प्रश्न पत्र लीक होने के आरोपों को नकार चुकी है। आयोग ने साफ कर दिया है कि एग्जाम कैसिल नहीं होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS