बेगूसराय में बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, कहा 8 दिन में रुपए न मिले तो बम से उड़ा देंगे अस्पताल 

Thakur Gang Demanded Extortion
X
डॉक्टर को पत्र लिखकर मांगी 20 करोड़ की रंगदारी
बदमाशों ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार को पत्र लिखकर आठ दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा-आठ दिन में रुपए नहीं भेजे तो अस्पताल बम से उड़ा देंगे।

पटना। बिहार के बेगुसराय में बदमाशों ने एक चिकित्सक से 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। बेखौफ बदमाशों ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार को पत्र लिखकर आठ दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा-आठ दिन में रुपए नहीं भेजे तो अस्पताल को बम से उड़ा देंगे। घटना के बाद डॉ रुपेश व उनके परिजन दहशत में हैं।

एसपी से मिला IMA का प्रतिनिधिमंडल
रंगदारी मांगने वालों ने खुद को ठाकुर गैंग का सदस्य बताया है। चिकित्सक को भेजे पत्र में बताया कि ठाकुर गैंग में दर्जनों बदमाश हैं। सभी बदमाशों का नाम भी लिखा है। लेटर में रंगदारी न देने पर बम से उड़ने की धमकी दी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

ज्वैलरी शॉप में हुई थी करोड़ों की लूट
बेगुसराय में लूट, फिरौती और रंगदारी की वारदात कोई नई नहीं हैं। गत वर्ष यहां स्थित एक ज्वैलरी शॉप में करोड़ों की लूट हुई थी। इसके पहले शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने एक दरोगा को कुचलकर मार डाला था। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हालातों में सुधार नहीं दिख रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story