Shyam Rajak resigns from RJD: लालू यादव की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने गुरुवार, 22 अगस्त को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह "धोखा" महसूस कर रहे हैं। पूर्व राज्य मंत्री रजक ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को एक पत्र लिखा, जिसमें लिखा पार्टी के पद के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ रहे हैं।
लालू यादव पर लगाया छल करने का आरोप
श्याम रजक ने लालू यादव को इस्तीफा पत्र सौंपते हुए उसमें लिखा, "मुझे शतरंज का खेल पसंद नहीं था, इसलिए धोखा मिला। तुम अपनी चालें चलते रहे, मैं अपने रिश्ते की परवाह करता रहा"।
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @MisaBharti @RabriDeviRJD @JagdanandSingh2 pic.twitter.com/Bi3ZOVGGqJ
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 22, 2024
इस कविता के माध्यम से श्याम रजक ने लालू यादव पर धोका देने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, अभी तक अगली पारी को लेकर श्याम रजक ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दामन थाम सकते हैं। रजक हाल ही में गुपचुप तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लकिन श्याम रजक की इस्तीफे से संकेत मिलता है कि अभी से ही राज्य में दल-बदल की राजनीति शुरू हो गई है। जदयू छोड़ राजद में गए श्याम रजक अब एक बार फिर से JDU में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार श्याम अपनी पार्टी में श्याम रजक को अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।