तबादला नीति: बिहार में सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर शुरू, 26 तक कर लें आवेदन

Bihar Teachers Transfer
X
Bihar Teachers Transfer
बिहार में सकरारी शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का नया शेड्यूल जारी हुआ है। 6 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन होंगे। दिसंबर अंत तक ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Bihar News: बिहार के 3.85 लाख सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने उनके ट्रांसफर और पोस्टिंग का नया शेड्यूल जारी किया है। सरकारी शिक्षक 6 नवंबर से ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्हें 10 स्कूलों का चयन विकल्प के तौर पर करना होगा। सीरियलटी के हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी।

10 जनवरी तक ज्वाइनिंग
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि दिसंबर के अंत तक ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 1 से 10 जनवरी 2025 के बीच शिक्षकों को नई स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी होगी।

ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नए सॉफ्टवेयर
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसमें ही शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नए सॉफ्टवेयर से जुड़ी जरूरी जानकारी दे दी गई है। ट्रांसफर प्रक्रिया में यदि किसी शिक्षक को पोस्टिंग के बाद समस्या होती है, तो जिला स्तर पर बनी कमेटी उसकी जांच करेगी।

20 नवंबर तक आवेदन
शिक्षक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर तक कर सकेंगे। इस दौरान च्वाइस फिलिंग का विकल्प मौजूद है। शिक्षक अपनी ट्रांसफर की जगह बाद में भी बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar By-Elections 2024: प्रशांत किशोर का ऐलान, तरारी सीट से एस.के. सिंह होंगे जनसुराज के उम्मीदवार

दिव्यांग और महिला शिक्षकों को प्राथिमकता
ट्रांसफर नीति में असाध्य रोग से पीड़ित और दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। महिलाओं को गृह पंचायत से बाहर 10 विकल्प चुनने का अवसर मिलेगा। ट्रांसजेंडर शिक्षक भी इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story