Logo

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में बारात जा रही दूल्हे की कार नहर में जा गिरी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से कार में सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कार में कुल 5 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोंटे आई हैं। कार सवारों ने बताया कि मोटरसायकल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

यह हादसा मोतिहारी में केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर कोटवा रोड में हाजीपुर टर्निंग के समीप हुआ। हादसे के वक्त कार में दूल्हे सहित 5 लोग सवार थे। जिसमें सभी को कार का शीशा तोड़कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि सभी को मामूली चोट आई हैं। 

ड्रायवर ने बताया
कार चालक अनमोल कुमार ने बताया कि बारात लेकर मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज स्थित बालथी गांव से कोटवा थाना क्षेत्र के चितरीया जा रहा थे। तभी अचानक से एक मोटरसायकल सवार गाड़ी के सामने आ गया। मोटरसायकल सवार को बचाने के लिए भरपूर कोशिश की जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। 

कार में 5 लोग थे सवार
नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार भी पानी के साथ बहने लगी। कार सवार सभी घबराकर शोर मचाने लगे। उसी समय पीछे से आ रही बारात की गाड़िया रुक गई और स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। कार में दूल्हे समेत कुल 5 लोग सवार थे।

दूसरी गाड़ी से शादी करने गया दूल्हा
नहर में गिरी कार का शीशा तोड़कर दूल्हा समेत गाड़ी में सवार पांचों लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कार नहर में ही फंसी रही। दूल्हे को दूसरी गाड़ी बुलाकर बारात के लिए रवाना किया गया। परिवार के लोगों ने कहा कि बड़ी दुर्घटना टल गई।