Logo
भारतीय रेलवे ने छठ पूजा मनाकर वापस लौटने वालों को बड़ी राहत दी है। बिहार के कई रेलवे स्टेशनों से MP, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई जगहों के लिए 66 स्पेशल ट्रेनें दौड़ाई हैं। कौन सी ट्रेन, कहां से कब चलेगी? देखें पूरी लिस्ट...। 

Railways Ran 66 Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें....। भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर्व मनाकर वापस लौटने वालों को बड़ी राहत दी है। यात्रियों के आने-जाने के लिए रेलवे ने बिहार के कई शहरों से झारखंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए 66 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, गया, धनबाद आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों से में सफर कर यात्री अपने गंतव्य पहुंच सकते हैं। 

कौन सी ट्रेन, कब, कहां से मिलेगी और कहां तक जाएगी, देखें

Railways Ran 66 Special TrainsRailways Ran 66 Special TrainsRailways Ran 66 Special TrainsRailways Ran 66 Special TrainsRailways Ran 66 Special TrainsRailways Ran 66 Special Trains
Railways ran 66 special trains

रेलवे ने किए विशेष प्रबंध
छठ पूजा पर्व मनाने के बाद वापस लौटने की भीड़ खचाखच भीड़ स्टेशनों पर है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष प्रबंध किए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था सहित क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। 

5379487