Railways Ran 66 Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें....। भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर्व मनाकर वापस लौटने वालों को बड़ी राहत दी है। यात्रियों के आने-जाने के लिए रेलवे ने बिहार के कई शहरों से झारखंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए 66 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, गया, धनबाद आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों से में सफर कर यात्री अपने गंतव्य पहुंच सकते हैं।
कौन सी ट्रेन, कब, कहां से मिलेगी और कहां तक जाएगी, देखें
रेलवे ने किए विशेष प्रबंध
छठ पूजा पर्व मनाने के बाद वापस लौटने की भीड़ खचाखच भीड़ स्टेशनों पर है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष प्रबंध किए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था सहित क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं।