Lok sabha election 2024: हाजीपुर से चिराग, वैशाली से वीणा देवी, LJP ने बिहार की पांच सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें सूची

Lok sabha election LJP candidate list: लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) ने बिहार की पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर और वीणा देवी वैशाली सीट से चुनाव लड़ेंगी। लोक जन शक्ति पार्टी ने समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, जमुई से अरुण भारती और खगड़िया से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।
पार्टी प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/Tb1VJnOQzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024 17 पर भाजपा और 16 सीटों पर JDU
लोक जनशक्ति पार्टी इस बार भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA का हिस्सा है। जो भाजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बिहार की 40 में से 17 सीटों पर भाजपा, 16 पर जनता दल यूनाइटेड और पांच सीटों पर LJP चुनाव लड़ रही है। हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मंच को एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं।
#WATCH पटना: वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) की उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, "मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करती हूं। पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खड़ी उतरूंगी। वैशाली की जनता हमारी मालिक है। मैं वहां की रहने वाली हूं और हम… https://t.co/DPkzB6Ix3R pic.twitter.com/8lfSpsrPHa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024 पार्टी के भरोसे पर खरी उतरूंगी : वीणा देवी
वैशाली से उम्मीदवार बनाई गईं वीणा देवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार जताया। साथ ही बिहार की सभी 40 सीट जीतने का दावा करते हुए कहा, पार्टी ने जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरी उतरूंगी। वैशाली की जनता हमारी मालिक है। हम फिर से चुनाव जीतेंगे।
#WATCH पटना: खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा, "मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने ये बड़ी जिम्मेदारी मुझपर दी है मैं शत प्रतिशत उस पर खड़ा रहूंगा।… https://t.co/DPkzB6Ix3R pic.twitter.com/dMCvU8Djam
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024 खगड़िया प्रत्याशी राजेश वर्मा ने एलजेपी नेतृत्व के प्रति आभार जताया। कहा, मैं आश्वस्त करता हूं कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने यह जिम्मेदारी दी है मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जल्द ही मैं खगड़िया आशीर्वाद लेने जाऊंगा।
