तेजस्वी ने चिराग की समझ पर उठाए सवाल: केसी त्यागी बोले-RJD सरकार में ही बढ़ा बिहारियों का पलायान, रोजगार के दावे झूठे

Bihar Politics Patna: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच रोजागार के मुद्दे पर सियासत गर्म है। भाजपा, जेडीयू, आरजेडी और एलजेपी नेताओं में इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चिराग पासवान के बयान पर पलटवार करते उनकी समझ पर सवाल उठाए तो जेडीयू नेता केसी त्यागी भड़क गए। कहा, बिहारियों का सबसे ज्यदा पलयान तो RJD सरकार में बढ़ा है। सबसे ज्यादा नौकरियां भी उन्हीं की सरकार में समाप्त हुई हैं।
देखें वीडियो
#WATCH पटना, बिहार: JDU नेता के.सी. त्यागी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "RJD के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा नौकरियां समाप्त हुई और बिहारियों का पलायन हुआ।" pic.twitter.com/lsPPAikWda
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
सरकारी नौकरियों के प्रस्ताव हमारे मंत्री ने दिए
तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा था कि चिराग पासवान कभी मंत्रिमंडल में नहीं रहे, इसलिए अनुभवहीन बात करते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि सर्वाधिक नियुक्तियां शिक्षा विभाग में की गई हैं। शिक्षा मंत्री RJD कोटे से थे और उन्होंने ही सरकारी नौकरियों के लिए प्रस्ताव बनाकर मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे दबाव बनाकर हमने स्वीकृति दिलवाई।
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आरक्षण वाले बयान पर कहा, "...मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, उनके पिता जी की मूर्ति फेंकी गई, उनके घर को खाली करवाया गया, उनकी पार्टी को तोड़ा गया, पार्टी चुनाव… pic.twitter.com/kFP96rBJaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
तेजस्वी यादव ने LJP नेता चिराग पासवान के आरक्षण वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार में जिस तरीके से चिराग के पिता की मूर्ति फेंकी गई, उनका घर खाली कराया, पार्टी को तोड़ा गया और चाचा-भतीजे में लड़ाई कराकर चुनाव चिह्न छीनने की कोशिश हुई, काफी चिंताजनक है।
खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी के साथ नहीं रहता
तेजस्वी यादव ने कहा, तमाम अपमान के बावजूद चिराग पासवान मोदी के हनुमान बने हुए हैं। कोई खुदगर्ज आदमी होता तो उनके साथ कभी नहीं रहता, लेकिन चिराग की अपनी सोच है। तेजस्वी ने कहा, चिराग पासवान नादान हैं। मोदी जी हैं तो आरक्षण, लोकतंत्र, संविधान पर खतरा है। आरक्षण और RSS के बारे चिराग को बहुत जानकारी नहीं है। पिता के पुराने भाषण सुनें तो पता चलेगा कि उनके पिता ने कहा था कि भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS